यह महाविधायलय जी ० टी ० रोड पर प्रेमपुर व नवीगंज के बीच छिबरामऊ से मात्र १० किलोमीटर दूरी पर संगम नगर टढहा प्रेमपुर में स्थित हैं सिमित संसाधनो के होते हुये प्रबंध समिति ने माँ सरस्वती के आशीर्वाद से २०१३- १४ बी ० एड ० संकाय की मान्यता अल्प समय में प्राप्त कर ली हैं एवं अन्य पाठयक्रमो के लिये प्रयासरत हैं
इस संस्था की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के बालक / बालिकाओ को उच्च दुर्लभ शिक्षा सुलभ हो सके जिसमे गुणवत्ता की प्रमुख लक्ष्य हैं महाविधालय प्रबन्ध समिति (शिक्षा मण्डल ) अपने विधार्थियो में अनुशासन , कर्तव्यबोध , सच्चरित्रता एवं राष्ट्र निर्माण एवं समाज की भावना से ओत - प्रोत करने के लिए कृत संकल्प हैं !

